धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 अप्रैल। प्रति वर्षानुसार इस बार भी हनुमान जयन्ती के अवसर पर मंदिर बजरंग चौक चर्रा में दक्षिण मुखी पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रकाट्य दिवस एवं हवन यज्ञ, प्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया है।
मंदिर व्यवस्था संचालन समिति सदस्य गीतांश यादव ने बताया कि 12 अप्रैल को सुबह पूजा आरती हवन यज्ञ होगा। दोपहर में सामुहिक सुन्दरकाण्ड का पाठ, प्रसादी भण्डारा और रामदरबार झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो ग्राम भ्रमण के बाद वापस दक्षिण मुखी पंचमुख हनुमान मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी। समिति के वरिष्ठ सदस्य कृपाराम यादव ने बताया कि श्री हनुमान लला कि सिद्धी एवं उनके जीवन से हमें माता-पिता की सेवा, भक्ति, बल बुद्धि का जनकल्याण में सदउपयोग करने जैसे महान उद्देश्यों को पूरी करने की प्रेरणा मिलती है । यही बात रामचरित मानस के रचयिता संत शिरोमणि तुलसीदास ने हनुमान चालीसा के माध्यम से कही है। कलियुग में श्रीराम सेवक हनुमान जी ही सक्षम देवदूत है जो ऊर्जा, उत्साह, साहस, समर्पण रामभक्ति के हमेशा प्रेरणा श्रोत रहेंगे।