धमतरी

रेलवे अफसरों ने टीआई से मांगा अतिक्रमण हटाने पुलिस बल
09-Apr-2025 2:09 PM
रेलवे अफसरों ने टीआई से मांगा अतिक्रमण हटाने पुलिस बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 अप्रैल।
रेलवे ने अतिक्रमण हटाने प्रभावितों को 10 दिन का नोटिस दिया था। इसकी मियाद 10 अप्रैल को खत्म हो रही है। इसे देखते हुए रेलवे अधिकारियों की टीम धमतरी पहुंच गई है। कोतवाली थाना में अधिकारियों ने पुलिस से अतिक्रमण हटाने के लिए बल देने की मांग की।

इधर, 12 प्रभावित परिवार 8 अप्रैल को महापौर से मिलने पहुंचे। उन्होंने तोडफ़ोड़ से पहले व्यवस्थापन की मांग की। वार्डवासी कलीबाई, जमीला बेगम, शिवकुमारी नागरची, आकाश गणवीर, मेनका राजपूत, सीमा गणवीर, किरण महार, प्रमिला ध्रुव, बुधयारिन बाई, सेवक राम यादव ने बताया कि रेलवे ने 10 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने की बात कही है। नगर निगम प्रशासन से मांग की कि उनके आने से पहले उन्हें बसाया जाए। महिमा सागर वार्ड में निर्माणाधीन आवासों में कुछ परिवारों ने 3-4 मकानों पर कब्जा कर रखा है। बेटे-बहू, बहन-बेटी के नाम पर भी मकान ले लिए हैं। इससे पात्र लोगों को आवास नहीं मिल पा रहा है। अधिकारियों ने सर्वे कर ऐसे लोगों से मकान खाली कराने और पात्रों को बसाने का आश्वासन दिया।

साल के अंत तक पूरा करना है काम
धमतरी ब्रॉडगेज लाइन का काम इस साल के अंत तक पूरा करना है। अब सिर्फ 8 महीने का समय बचा है। दक्षिण-मध्य-पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए स्थानीय प्रशासन से मदद मांगी है। दोपहर 2 बजे रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, स्टेशन के सब इंजीनियर डोरा, आरपीएफ के एसआई समेत अन्य अधिकारी कोतवाली पहुंचे। थानेदार राजेश मरई से बात कर सुरक्षा बल की मांग की। रेलवे ने पहले ही कब्जाधारियों को 10 दिन में जमीन खाली करने का नोटिस दिया था। अब सिर्फ 48 घंटे का समय बचा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार 10 अप्रैल को टीम अतिक्रमण हटाने पहुंचेगी।

 

 

चीफ इंजीनियर ने किया था निरीक्षण
बीते 28 मार्च को रेलवे के चीफ इंजीनियर पीके सावंत की अगुवाई में अधिकारियों की टीम धमतरी आई थी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के साथ स्टेशन परिसर और कब्जा वाली जमीनों का निरीक्षण किया था। इसके बाद तुरंत कब्जा हटाकर काम शुरू करने की बात कही गई थी। कुरूद के आगे तक बड़ी लाइन के लिए पटरी बिछाने का काम पहुंच चुका है। 122 पुल-पुलियों में से अधिकतर का काम पूरा हो गया है।

टिकट काउंटर भवन बन चुका

धमतरी स्टेशन परिसर में टिकट काउंटर भवन बन चुका है। प्लास्टर के बाद पुट्टी और रंग-पेंट का काम चल रहा है। 600 मीटर प्लेटफार्म वॉल तैयार हो चुकी है। धमतरी से संबलपुर तक मुरुम-मिट्टी बेस का काम अंतिम चरण में है। इसके बाद गिट्टी, स्लीपर और पटरी बिछाई जाएगी। स्टेशन परिसर में एक मेन लाइन के अलावा 2 लूप लाइन प्लेटफॉर्म भी बनेंगे। करीब 70 करोड़ की लागत से गुड्स टर्मिनल बनेगा। यहां लगेज की आवाजाही की अलग सुविधा होगी। स्टेशन के मुख्य द्वार के पास पार्किंग और पार्क भी बनाया जाएगा।


अन्य पोस्ट