धमतरी

रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा
07-Apr-2025 4:03 PM
रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

  कुरूद, 7 अप्रैल। रामनवमी पर प्राचीन श्रीराम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो चंडी मंदिर गांधी चौक, थाना, बाजार सरोजनी चौक होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। जिसमें बाजे गाजे के साथ नाचते गाते रामभक्तों की टोली ने प्रभू श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया। रविवार शाम श्रीराम मंदिर में मंहत अखिलेश वैष्णव ने विशेष पूजा अर्चना की। जिसमें नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।

 

 इस मौके पर अयोध्या में भगवान राम के सुर्य तिलक का नजारा दिखाया गया। तदपश्चात आजाद हिन्दू युवा मंच के तत्वावधान में बाजे गाजे के साथ भगवान राम की झांकी युक्त भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पुराना बाजार, सरोजनी चौक, बस स्टैंड, कारगिल चौक तथा विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का राजनीतिक, सामाजिक, एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा फूल बरसा कर स्वागत किया साथ ही शीतल जल एवं हलवा पुरी आदि प्रसादी का वितरण किया गया।

 आयोजन में विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, योगेन्द्र सिन्हा, रवि चंद्राकर,मोहन अग्रवाल, मालकराम साहू, खिलेन्द्र चन्द्राकर, सुरेश महावर, घन्श्याम, सौरभ महावर, जितेन्द्र चन्द्राकर, भूषण देवांगन, रामायण साहू, जयप्रकाश, डुगेश साहू अजय केला सोहन आमदे, सुनिल चन्द्राकर, देव साहू, शशांक कृदत, प्रकाश चैनवानी, होमन चन्द्राकर, आदि शामिल थे। शोभायात्रा में आजाद हिन्दू युवा मंच के अनुराग चन्द्राकर, लक्ष्मीकांत साहू, बादल चन्द्राकर, भूपेन्द्र सिन्हा, कमल शर्मा,अक्षत शर्मा, जग्गू ध्रुव, मलय, सत्यम, आयुश, केशव चन्द्राकर, अनमोल निर्मलकर, मुकेश नागवानी, अनुशासन आमदे, वंश खत्री आदि सैकड़ों राम भक्तों ने बैंड की धुनों पर नाचते गाते रामलला का जन्मोत्सव मनाया।


अन्य पोस्ट