धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 अप्रैल। भारत का सबसे बड़ा स्टार्टअप इवेंट का दूसरा एडिशन बीते 3 से 5 अप्रैल तक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया था, जिसमें जिले से आईएफसीआई वेंचर कैपिटल फंड्स के अनुसूचित जनजाति के लिए उद्यम पूंजी कोष के पहली लाभार्थी और स्टार्टअप हेमल फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की जयंती सिदार ने भारत मंडपम में अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, आईएफसीआई वेंचर कैपिटल फंड्स के एमडी वी. अनीश बाबू और डीजीएम आईएफसीआई अरिंदम रॉय ने हेमल फूड के स्टाल का अवलोकन किया और व्यवसाय की जानकारी ली। उपस्थित अतिथियों ने इस व्यवसाय के लिए हेमल फूड को 3.40 करोड़ का ऋण प्रदान किया और हेमल फूड के व्यवसाय की सफलता के लिए अग्रिम बधाइयां दी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के आर्थिक विकास को गति देने तथा उद्यामियों को उद्योग स्थापित करने में सहयोग करने के लिए औद्योगिक नीति की शुरुआत की है, जिसका लाभ जिले के नए उद्यामियों को भी मिल रहा है।
अपने उद्योगों को फूड पार्क में स्थापित करें
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा- जिले में औद्योगिक नीति के तहत फूड पार्कों की स्थापना की जा रही है, जिसमें उद्योग स्थापित करने में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। फूड पार्क में सडक़ बिजली पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके साथ एक रुपए में भी उद्योग के लिए भूमि भी प्रदान की जा रही है। कलेक्टर ने जिले के उद्यामियों से अपील कि है कि वह भी अपने उद्योगों को इन फूड पार्क को मिलाकर स्थापित करें और जिले में रोजगार और व्यापार को बढ़ाने में सहयोग दें।
50 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप इवेंट का दूसरा एडिशन नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस द्वारा किया गया। इस आयोजन में 3 हजार से ज्यादा स्टार्टअप्स, 1 हजार से अधिक निवेशक और 50 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।