धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 अप्रैल। श्रीराम नवमी की शोभायात्रा आज देर-शाम निकलेगी। शांति व्यवस्था बनाने 5 अप्रैल को पुलिस ने गुंडा-बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया। 15 बदमाशों को पकडक़र प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। सभी को जेल भेजा गया। इन बदमाशों पर अड्डेबाजी, नशाखोरी और चाकूबाजी जैसे आरोप हैं।
टीआई राजेश मरई ने बताया कि कोतवाली और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में इन पर इस्तगासा पेश कर कार्रवाई की गई। जिन बदमाशों को पकड़ा गया, उनमें कुणाल सिंदूर, प्रिंस सिंदूर, रवि दीप, अभिषेक सोना जालमपुर, राहुल सेंद्रे सोरिद डिपोपारा, योगेश कुमार ध्रुव, पंकज साहू, छोटू खान मकेश्वर वार्ड, चंद्रशेखर उर्फ ऋषि ध्रुव बजरंग चौक, हिमांचल गौतम मोटर स्टैंड वार्ड, अमन नागरची स्टेशनपारा, प्रद्युमन नेताम विंध्यवासिनी वार्ड, शिवा नायक पोस्ट ऑफिस वार्ड, आकाश उर्फ शुभम यादव बांसपारा और सागर मंडावी रामपुर बैला बाजार शामिल हैं। 6 अप्रैल को शहर में श्रीराम नवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। पुलिस ने पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।