धमतरी

संगठन पखवाड़ा : भाजपा मनाएगी बाबा साहेब की जयंती
05-Apr-2025 7:27 PM
संगठन पखवाड़ा : भाजपा मनाएगी बाबा साहेब की जयंती

भाजपा सिर्री मंडल की बैठक में रुपरेखा तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 अप्रैल।
संगठन के निर्देश एवं विधायक अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन में सिर्री में भाजपा मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल प्रभारी भानु चंद्राकर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साह, मंडल अध्यक्ष लोकेश साहू ने संगठन पखवाड़ा के आयोजन को लेकर जानकारी सांझा की। 

शुक्रवार को मंगल भवन सिर्री में आयोजित भाजपा सिर्री मंडल की बैठक में प्रभारी भानु चंद्राकर ने बताया कि 6 अप्रैल को स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाया जाएगा। इन दोनों को मिलाकर संगठन द्वारा पूरे पखवाड़े भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 6 एवं 7 अप्रैल को भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने घरों में झंडा लगाएंगे व बूत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। 

8 एवं  9 अप्रैल को मंडल व विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने कहा कि एवं गांव चलो घर चलो अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाई जाएगी, 13 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर जी की मूर्ति स्थलों की साफ-सफाई सजावट इत्यादि किया जाएगा। 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। 

 

उपरोक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बूथ स्तर पर प्रभारी व वक्ता नियुक्त किया गया है। मंडल अध्यक्ष लोकेश साहू ने सभी बूथ प्रभारी से आग्रह किया किया है कि प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराए। तथा सभी कार्यक्रमों को सरल ऐप,नमो ऐप व भाजपा के सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करें। कार्यक्रम का संचालन थानेश्वर तारक एवं गौरव भोसले ने अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र साहू, कुलेश्वरी-सुनील गायकवाड, झागेश्वर ध्रुव, केवल चंद्राकर, चंद्रशेखर साहू ,अनुराग साहू, ठाकुरराम ,टेकराम साहू, शकुंतला-रूपचंद देवांगन, मनीषा-त्रिलोचन साहू, दिलीप चक्रधारी, ललिता भतपहरी, गंगा टिकेश्वर साहू, देवचरण चंद्राकर,ओम प्रकाश यादव, खेमराज साहू, राकेश साहू, जयमित्र साहू, पुरन  धृतलहरे, खेमचंद साहू, लता ध्रुव, उषा ध्रुव, रामजी, ओमप्रकाश साहू, विजय रात्रे, शिवराम श्रीहोल, शेखन,  हरिशंकर, गुलशन,भीम साहू, नंदकुमार, धर्मेंद्र ध्रुव, टूमन  साहू, नरेंद्र ध्रुवंशी, चंद्रप्रकाश, खिलावन साहू, बिसेलाल, घनश्याम साहू, नीलमण, हेमंत, रामनाथ, ठाकुरराम,धनेश बंजारे, सीतेश्वर, लेखराम सिन्हा, अजीत गिरी, ईश्वर, बालेंदु राजपूत, भुनेश्वर, ईश्वर, भंवरलाल, सागर, मन्नूलाल, इंदु, ,योगेश, दुलारू साहू, गणेश तारक आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट