धमतरी

पानी की बर्बादी रोकने महापौर ने लगाई जल विभाग में चौपाल, कर्मियों की समस्याएं भी सुनीं
05-Apr-2025 3:34 PM
पानी की बर्बादी रोकने महापौर ने लगाई जल विभाग में चौपाल, कर्मियों की समस्याएं भी सुनीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 अप्रैल।
गर्मी में जल संकट न हो, इसके लिए महापौर ने शुक्रवार को जल विभाग में चौपाल लगाई। ओवरहेड पानी टंकी के नीचे यह बैठक हुई। उन्होंने विभाग के अधिकारियों, पंप कर्मचारियों, चालकों, मिस्त्री, फिल्टर प्लांट कर्मचारियों से बातचीत की। उनकी समस्याएं सुनीं। पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए उन्हें प्रेरित किया।

महापौर रामू रोहरा ने कहा, जल आपूर्ति जनता के जीवन से जुड़ा विषय है।
सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा से काम करें। कहीं भी समस्या हो तो तुरंत अधिकारियों को बताएं। जनता को पानी की परेशानी न हो। 
उन्होंने निर्देश दिए कि सेवाएं इतनी बेहतर हों कि शिकायतें निगम तक न पहुंचे। समय पर मेंटेनेंस, पाइपलाइन की जांच, पंपिंग सिस्टम की निगरानी और जल स्रोतों की सफाई जरूरी है। चौपाल में एमआईसी सदस्य नीलेश लुनिया, युगल यादव, विभा चंद्राकर, हेमंत बंजारे, सतीश पावर, अज्जू देशलहरे, आशा लोधी, चंद्रभागा साहू, विशु देवांगन सहित अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट