धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 3 अप्रैल। राजस्व मामले निपटाने 15-20 किलोमीटर का फासला तय कर कुरूद पहुंचने वाले लोगों को उनके आस पास ही यह सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिर्री को उपतहसील का दर्जा दिलवाया था, जो कल तक कागजों में ही दर्ज हो कर रह गया था। लेकिन अब धमतरी जिला के उर्जावान कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने वहां तहसीलदार कोर्ट शुरू करने का फरमान जारी कर दिया है।
ज्ञात हो कि भौगोलिक रूप से कुरुद विधानसभा भखारा, मगरलोड और कुरुद तीन भागों में बंटा हुआ है। मंत्री रहते विधायक अजय चन्द्राकर ने मगरलोड एवं भखारा को पहले ही तहसील का दर्जा दिलवा दिया था। लेकिन कुरुद क्षेत्र की बड़ी आबादी कुरुद मुख्यालय पर ही निर्भर थी।
जिससे अपने राजस्व मामले के लिए लोगों को बरसों चक्कर लगाना पड़ रहा था। अपने मतदाताओं को इस तकलीफ़ से छुटकारा दिलाने पिछले सत्र में विधायक श्री चन्द्राकर ने सरकार से सिर्री में उपतहसील खोलने की घोषणा करवाई थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था। लेकिन जब से धमतरी जिला की कमान युवा कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सम्हाली है तब से प्राशासनिक कार्यों में गति आ गई है। एक दिन पहले ही उन्होंने कुरुद क्षेत्र का सघन दौरा किया।
कलेक्टर ने लंबे समय से रुके कामों के लिए नराजगी जताते हुए सौ बिस्तर अस्पताल, पॉल्टेकनिक, नर्सिंग एवं लॉ कालेज, मिल्क प्लांट आदि लंबित कामों को जमीन पर उतारने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसी के तहत कुरूद अनुविभाग के सिर्री में मंजूर हुए उपतहसील कार्यालय को शुरू करने का आदेश जारी किया है। अब हर सप्ताह गुरूवार को सिर्री में तहसीलदार कोर्ट लगेगा। इसके लिए कुरूद एसडीएम नभसिंह कोसले को जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिया गया हैं।
इस बारे में एसडीएम श्री कोसले ने बताया कि सिर्री में उप तहसील को मंजूरी मिलने के बाद स्टॉप की कमी और अन्य प्रशासनिक कारणों से कार्यालय का नियमित संचालन नहीं हो पा रहा था। परन्तु अब पहले चरण में सप्ताह में एक दिन हर गुरूवार को समरसता भवन सिर्री में नायब तहसीलदार दुर्गेश कंवर कोर्ट लगायेंगे। जिससे सिर्री और आसपास के गांवों के लोगों को आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र, नामांतरण, बंटवारा जैसे कामों के लिए सहूलियत मिलेगी। लोगों को अब अपने छोटे-मोटे राजस्व संबंधी कामों के लिए कुरूद नहीं आना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में इस उपतहसील कार्यालय के लिए पर्याप्त स्टॉफ और स्थायी भवन की व्यवस्था की जाएगी। सरपंच विश्राम सिन्हा, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश साहू, झागेश्वर ध्रुव, घनश्याम, देवेंद्र साहू, जागेश्वर सिन्हा, लेखराम, देशांत सिन्हा, शोभाराम पटेल, सुरेश सार्वा, धनेश बंजारे आदि नेताओं ने इस उपलब्धि के लिए विधायक अजय चन्द्राकर एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार का अभार जताया है।