धमतरी

दानीटोला चौक से निगम ने कबाड़ व्यापारी का अतिक्रमण हटाया
03-Apr-2025 4:26 PM
दानीटोला चौक से निगम ने कबाड़ व्यापारी का अतिक्रमण हटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 अप्रैल।
नहर नाका चौक के पास कबाड़ का कारोबार कर किए गए अवैध अतिक्रमण को निगम की टीम ने सख्ती से हटाया। कब्जा के कारण सडक़ें संकरी हो गई थीं। वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही थी। निगम अफसरों का दावा है कि अतिक्रमण करने वाले को पहले नोटिस दिया था। तय समय में कब्जा नहीं हटाने पर निगम ने खुद कार्रवाई की। 

निगम अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में लंबे समय से अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं। इससे सडक़ पर जाम लगना आम हो गया था। अब रास्ता साफ होने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। निगम अधिकारियों की चेतावनी है कि शहर में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की है कि वे खुद नियमों का पालन करें। नहीं तो आगे भी इसी तरह की सख्त होगी।
 


अन्य पोस्ट