धमतरी

निगम ने खरीदी 20 ई-रिक्शा, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
03-Apr-2025 4:25 PM
निगम ने खरीदी 20  ई-रिक्शा, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 अप्रैल। न
गर निगम धमतरी ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने 20 नए ई-रिक्शा की खरीदी की है। महापौर रामू रोहरा ने आयुक्त प्रिया गोयल, सभापति कौशल्या देवांगन, एमआईसी सदस्य और पार्षदों की मौजूदगी में इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुधवार को इन वाहनों की विधिवत पूजा की गई। जनप्रतिनिधियों ने पूजा कर इन्हें स्वच्छता अभियान को समर्पित किया।

महापौर रामू रोहरा ने कहा, हमारा लक्ष्य स्वच्छ और हरित शहर बनाना है। ई-रिक्शा से सफाई व्यवस्था में सुधार होगा। नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया, इन वाहनों से सफाई की रफ्तार बढ़ेगी। ज्यादा इलाकों में नियमित कचरा उठाव संभव होगा। ई-रिक्शा पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते। काम को आसान बनाते हैं। उन्होंने कर्मचारियों को इनका सही उपयोग करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग प्रभारी नीलेश लूनिया ने बताया सभी 20 ई-रिक्शा बैटरी से चलते हैं। ये पारंपरिक वाहनों से सस्ते और प्रदूषण रहित हैं। इनसे सफाई तेज होगी। ईंधन की बचत और ध्वनि प्रदूषण में भी कमी आएगी। 

इस मौके पर एमआईसी सदस्य विजय मोटवानी, विभा चंद्राकर, श्यामलाल नेताम, युगल किशोर यादव, हेमंत बंजारे, कोमल सार्वा, अखिलेश सोनकर, संतोष सोनकर, संजय देवांगन, गजेंद्र कंवर, चंद्रभागा साहू, मेघराज ठाकुर, कुलेश सोनी, वरिष्ठ नागरिक धनीराम सोनकर, इकबाल खोखर, सीमा चौबे, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा और बड़ी संख्या में स्वच्छता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।
 


अन्य पोस्ट