धमतरी

कलेक्टर ने कुरुद में बिताया आधा दिन, नर्सिंग कॉलेज के लिए देखी जगह
02-Apr-2025 6:58 PM
कलेक्टर ने कुरुद में बिताया आधा दिन, नर्सिंग कॉलेज के लिए देखी जगह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 2 अप्रैल। सुबह सुबह कुरुद पहुंचे धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने करीब 6 घंटे में सिविल अस्पताल सहित बन रहे या बनने वाले सौ बिस्तर अस्पताल, एलएलबी, पॉलीटेक्निक कॉलेज, एम्फीथियेटर, फिल्टर प्लांट, ईटीसी, मांगलिक भवन, मिल्क चिल्क प्लांट आदि स्थानों का निरक्षण किया। इतना ही नहीं उन्होंने आसपास के दो तीन गाँवों का हाल देखा और जाते-जाते कलेक्टर ने जनपद पंचायत में अधिकारियों की बैठक लेकर वर्क कल्चर में बदलाव लाने की समझाईश भी दी।

बुधवार सुबह करीब 8 बजे कुरुद पहुंचे कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने सिविल अस्पताल का निरक्षण किया। यहाँ की साफ़ सफाई, ओपीडी, सिजेरियन, एक्सरे आदि की वयवस्था देख बीएमओ डाक्टर युएस नवरात्र की पीठ थपथपाई।

उन्होंने प्रस्तावित सौ बिस्तर अस्पताल की जगह और एलएलबी, पॉलटेक्निक, लाइलीवूड, नर्सिंग कालेज के लिए वैकल्पिक स्थान का चयन करने छात्रावास, आडोटोरियम, लायब्रेरी, पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र सहित कई भवनों का मुआयना किया। सीएमओ महेन्द्र गुप्ता से सिटी डवलपमेंट प्लान की जानकारी लेकर कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर का हाल चाल देख कलेक्टर का काफिला ग्राम उमरदा, मंदरौद, राखी, भांठागांव पहुँचा। जहाँ उन्होंने पीएम आवास, मिल्क प्लांट, नर्सरी और प्रस्तावित शासकीय भवन के लिए स्थल का मौका मुआयना किया।

पीडब्ल्यूडी अधिकारी श्री गंजीर को सडक़ों की और पीएचई एसडीओ श्री गजेन्द्र को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

अंत में कलेक्टर ने जनपद के सभाकक्ष में क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर आम लोगों के हितों के मुताबिक अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की समझाईश दी। इस दौरान जिला सीईओ रोमा श्रीवास्तव, एसडीएम नभसिंग कोसले, तहसीलदार दुर्गा साहू, सीईओ रोहित बोर्झा आदि अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट