धमतरी

कुरूद को साफ सुथरा रखने बांटे ढाई हजार डस्टबिन
02-Apr-2025 3:01 PM
कुरूद को साफ सुथरा रखने  बांटे ढाई हजार डस्टबिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 2 अप्रैल।
नगर को साफ सुथरा और नशा मुक्त बनाने के अभियान में जुटी नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने आज अपने सहयोगी टीम के साथ घूम-घूम कर डस्टबिन का वितरण किया। चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर इस नेककाज का शुभारंभ भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने एक साथ मिलकर किया। 

बुधवार को नगर को स्वस्थ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के सभी घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डस्टबीन वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर की गई। नगर की प्रथम नागरिक ज्योति चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेशर साहू, नेता प्रतिपक्ष डुमेश साहू आदि पक्ष विपक्ष के पार्षद एवं पार्टी नेताओं की मौजूदगी में नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के इस अभियान की शुरुआत की गई। 
इस मौके पर नपं अध्यक्ष ने कहा कि नगर को ग्रीन, क्लीन और नशामुक्त बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है, इसमें नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। घर एवं दुकानों में अलग अलग रंग के डस्टबिन वितरित किया जा रहा है। जिसमें गिले और सुखे कचरे को इक_ा किया जाएगा। स्वच्छता टीम रोज कचरा कलेक्शन कर उसे प्रोसेस कर निकाय की आय में योगदान देगी ऐसा इंतजाम किया गया है। इस तरह नगर के सर्वाजनिक शौचालयों का मरम्मत करा सुविधा विस्तार किया जा रहा है।

उन्होंने नागरिकों से आग्रह है किया है कि नगर को सुंदर बनाने कचरा इधर उधर न फेंक डस्टबीन में रखें, सफ़ाई कर्मीयों का सहयोग करें। सार्वजनिक शौचालयों एवं शासकीय भवनों को उपयोग अपना घर समझकर उसे सुरक्षित कर साफ़ सुथरा रखें। 


 

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भानु चंद्राकर पार्षद महेंद्र गायकवाड़, रवि मानिकपुरी, सितेश सिन्हा, राज कुमारी ध्रुव, उत्तम साहू, मिथलेश बैंस, मनीष साहू, मंजू  साहू, उर्वशी चंद्राकर, गायत्री चंद्राकर, अर्जुन ध्रुव व   मालकराम साहू त्रिलोक जैन, खिलेन्द्र, रवि, सुनिल चन्द्राकर, योगेन्द्र, बसंत सिन्हा,कोमल साहू, दिलीप टंडन, अनुप यादव, कमल शर्मा, प्रकाश चैनवानी, भोजराज सिन्हा खिल्लू देवांगन आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट