धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 01 अप्रैल। रेलवे प्रोजेक्ट को इस साल के अंत तक हर हाल में पूरा करना है। अब रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम 3 दिन पहले कलेक्टर के साथ स्टेशन पारा पहुंची थी। अधिकारियों ने काम में तेजी लाने के लिए तुरंत अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद से प्रभावित परिवारों में चिंता बढ़ गई है। 31 मार्च को महापौर रामू रोहरा स्टेशन पारा पहुंचे। उन्होंने रेलवे प्रभावितों से मुलाकात कर व्यवस्थापन का भरोसा दिलाया। कहा कि नगर निगम जल्द से जल्द प्रभावितों का पुनर्वास करेगा।
महिमा सागर वार्ड में निर्माणाधीन पीएम आवास कॉलोनी में जो लोग बिना अनुमति के 2-3 कमरों पर कब्जा किए हैं, उन्हें सर्वे कर हटाया जाएगा। इसके बाद जिन लोगों को रेलवे की ओर से नोटिस मिला है, उन्हें वहां बसाया जाएगा।
महापौर रामू रोहरा ने बताया कि अधूरी कॉलोनी को पूरा करने के लिए 4 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। राशि मिलते ही अधूरे काम को पूरा किया जाएगा। इधर, रेलवे विभाग ने स्टेशन पारा बस्ती को जल्द खाली करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व, नगर निगम और रेलवे की संयुक्त टीम ने नापजोख कर घरों पर लाल निशान लगा दिए हैं। अगले 4 से 5 दिनों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने की संभावना है।
सालों से आवास की आस में बैठे हैं पीडि़त
महिमा सागर वार्ड में 287 प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर निकाला गया। विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे बन रहे 114 प्रधानमंत्री आवास के ठेकेदार ने भी काम बंद कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास कब तक बनेगा? यह पूछने निगम में गरीब परिवार के लोग पहुंचते रहते हैं। कई भूमिहीन परिवार यहां आवास मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन काम ही आधा अधूरा पड़ा है।