धमतरी

छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में लगा मेला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 31 मार्च। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा ने अपनी पत्नी संग महाकाली एवं छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में शुभ मुहूर्त पर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने जनकल्याण की कामना करते हुए मंदिर में मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किया। इसी तरह चंडी मंदिर, शीतला एवं अन्य आस्था केन्द्रों में भी जोत जलाए गए।
ज्ञात हो कि प्रति वर्षानुसार इस बार भी छत्तीसगढ़ महतारी एवं काली माता मंदिर कुरुद में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन किया गया है। इस बार काली मंदिर में 522 तेल ज्योति और 47 घी ज्योति प्रज्वलित हुई है। इस प्रकार मां चंडी के दरबार में 769 ज्योति प्रज्वलित किए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि चैत्र नवरात्रि पर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसे देखने काफी संख्या में लोग उमड़ते हैं। इस बार मेले में मीना बाजार के अलावा ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौतकुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व मीना बाजार आकर्षण का केंद्र होगा।
नवरात्र के मौके पर आस्था स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। नगर की आराध्य देवी माँ चण्डी के दरबार में भी पूजा आराधना एवं ज्योत प्रज्वलित करने लोग बड़ी संख्या पहुँच रहे हैं। इस दौरान जस सेवा गीतों के माध्यम से भक्ति का वातावरण तैयार हो रहा है।