धमतरी

प्रधानमंत्री ने वर्चुअली कराया गृहप्रवेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला स्थित मोहभ_ा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत धमतरी जिले के 6 हजार 616 हितग्राहियों सहित प्रदेश के लगभग 3 लाख लोगों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराया और ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।
जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आज राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांकेतिक गृह प्रवेश कराया कराया गया, जहां से वे प्रतीकात्मक रूप से धमतरी जिले के 6 हजार 616 हितग्राहियों सहित प्रदेश के 3 लाख हितग्राहियों का सामूहिक गृहप्रवेश के कराया। गृह प्रवेश के पहले सभी नए घरों में रंगोली, साज-सज्जा, दिया जलाकर पारंपरिक रीति रिवाजों से पूजा पाठ किया गया। जिले में आयोजित इस गृह प्रवेश कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को उनकी खुशियों की चाबी तथा स्मृति चिन्ह दिया गया।