धमतरी

भाभी को चाकू लेकर मारने दौड़ाने वाले देवर छत से कूदा, पैर फैक्चर, अस्पताल में
31-Mar-2025 3:16 PM
भाभी को चाकू लेकर मारने दौड़ाने वाले देवर छत से कूदा, पैर फैक्चर, अस्पताल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 31 मार्च। गोकुलपुर में देवर ने भाभी पर चाकू और कैंची से हमला करने की कोशिश की। जान बचाने के लिए भाभी घर से बाहर भागी। पड़ोसी ने बीच-बचाव कर देवर से हथियार छीने। इसके बाद देवर पहली मंजिल से कूद गया। उसका बायां पैर टूट गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोतवाली टीआइ राजेश मरई ने बताया कि गोकुलपुर निवासी 31 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 29 मार्च की शाम करीब 5 बजे वह घर में थी। जेठानी भी थीं। एक माह पहले देवर योगेन्द्र सेन ने अपनी मां से मारपीट की थी। उस समय पीडि़ता के पति रविन्द्र सेन ने बीच-बचाव किया था। इसी बात से नाराज होकर योगेन्द्र सेन सब्जी काटने का चाकू और बाल काटने की कैंची लेकर महिला के घर पहुंचा। घर में घुसकर मारने की धमकी दी। चाकू और कैंची लेकर योगिता को मारने दौड़ा। डर के मारे वह भागी। पड़ोसी ने समय रहते बीच-बचाव कर हथियार छीन लिए। इसके बाद योगेन्द्र फिर ऊपर गया और पहली मंजिल से नीचे कूद गया। पैर टूटने से उसे अस्पताल ले जाया गया। योगिता की शिकायत पर योगेन्द्र सेन के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 333 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट