धमतरी

नगरी, 30 मार्च। चैत्र नवरात्रि पर नगर पंचायत नगरी के समस्त जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता दीदी, सफाई मित्रों ने शीतला मंदिर व माता तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया।
नगर पंचायत के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, पार्षद हरीश साहू, असकरण पटेल, राजा पवार चेलेश्वरी साहू नरेश पटेल मिक्की गुप्ता जयंती साहू मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत कुमार वर्मा इंजीनियर परमेश ध्रुव राजस्व निरीक्षक राजेंद्र साहू स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू आदि कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने नगरवासियों से अपील की कि हमे स्वयं को एक स्वच्छ स्वस्थ और नवीन भारत के निर्माण एवं चल रहे स्वच्छता ही जन सेवा आंदोलन के लिए पूरी निष्ठा के साथ समर्पित होकर कार्य करना पड़ेगा, जिसमें हम अपने घरों का कचरा सडक़ पर न फेकेंगे न ही किसी को फेंकने देंगे। हम अपने घरों का गिला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डब्बे में रखेंगे और नगर पंचायत के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदियों को ही देंगे। मोदी जी की सोच के अनुसार पिछले कई वर्षों से स्वच्छता अभियान चल रहा है, जिसका अच्छा परिणाम आया है और आगामी भी नगर पंचायत नगरी में इसी तरह अभियान चलाकर नगर के तालाबों धार्मिक स्थलों की व सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाएगी।