धमतरी

धमतरी यातायात पुलिस ने शहर में हाईवा वाहनों के लिए रूट निर्धारण
30-Mar-2025 4:38 PM
धमतरी यातायात पुलिस ने शहर में हाईवा वाहनों के लिए रूट निर्धारण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 मार्च।
सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं सडक़ दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से शहर के अंदर से रेत लेकर गुजरने वाले हाईवा वाहनों के मार्ग का निर्धारण किया गया है, जिसके तहत बालोद से रेत लेने आने वाले हाईवा वाहन श्यामतराई से सीधे बाईपास होकर खपरी से होकर अर्जुनी मोड़ होते हुए रेत खदान की ओर जाएंगे। इसी प्रकार दुर्ग की ओर से आने वाले हाईवा वाहन भी बाईपास होते हुए खपरी, अर्जुनी मोड़ से रेत खदान की ओर जाएंगे।

शहर में प्रवेश के लिए रात्रि 10 बजे का समय निर्धारण किया है। समयोपरांत 20-20 वाहन 15 मिनट के अंतराल के बाद जाएगी, जिनकी निर्धारित गति 20 किमी प्रति घंटा की होगी। 
रेत लेकर आने के दौरान वाहनों को तिरपाल से ढकेंगें। निर्धारित किए गए रूट के अलावा शहर के अंदर से रेत परिवहन करने वाले वाहन गुजरती है, तो उसके विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएंगी। यातायात पुलिस ने कहा कि निर्धारित किये गये समय एवं रूट से ही वाहन का चालन करें, यातायात नियमों का पालन करें, असुविधा से बचे।
 

 


अन्य पोस्ट