धमतरी

अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 मार्च। गुजरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कलेक्टर ने वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों से बात की। इलाज की सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। मरीजों ने अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति कम होने की जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर ने उपस्थित बीपीएम और बीएमओ को डॉक्टरों सहित सभी पदस्थ अमले की शत्-प्रतिशत उपस्थिति प्रतिदिन ड्यूटी अनुसार निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मरीजों के सामने ही अधिकारियों को चेताया कि डॉक्टरों या किसी कर्मचारी के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने से मरीजों के इलाज में लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संस्थागत प्रसव की जानकारी ली
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हर महीने हो रहे संस्थागत प्रसवों की जानकारी ली। उन्होंने आगामी महीनों से स्वास्थ्य केन्द्र में ही अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए। बिना किसी बड़े कारण के मरीजों को बड़े अस्पतालों में रेफर करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने चेताया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मातृ वंदन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रसूती सहायता योजना जैसी सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए मरीजों- गर्भवती महिलाओं को प्रोत्साहित किया। अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों से आयुष्मान कार्ड से इलाज के बारे में जानकारी ली और क्षेत्र के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश अधिकारियो को दिए। लिमतरा गांव की मरीज सजनी ने बताया कि डायरिया के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर दो बार परीक्षण कर चुके हैं, दवाएं और ग्लूकोज लगाया जा रहा है। कलेक्टर ने उपस्थित डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का गंभीरता से इलाज करने के निर्देश दिए। अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग का भी निरीक्षण किया। रात्रिकालीन शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को अस्पताल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय अमले के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाने के भी निर्देश दिए।