धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 मार्च। धमतरी में गांजा बेचते हुए 3 आरोपी पकड़ाए है। इनमें एक महिला भी शामिल है। ये लोग अपने ही वार्ड में नशीली पदार्थों की तस्करी कर रहे थे।
आरोपियों के पास से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 8 हजार रुपए है। साथ ही आरोपियों से एक मोबाइल जब्त किया गया, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए है। कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।
ज्ञात हो कि शहर के विंध्यवासिनी वार्ड में पहले भी हेरोइन बेचते आरोपियों को पकड़ा गया था। जो कि नशीली दवाई की बिक्री कर रहे थे। साथ एक आरोपी चाकू लहराते हुए पकड़ाया था।
पुलिस के मुताबिक, विंध्यवासिनी वार्ड में तीन आरोपी वीर मरकाम (40), सुनीता मरकाम (35), प्रवीण ढीमर उर्फ चांटी (25) तीनों को अलग-अलग जगह पर पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था। वीर मरकाम और सुनीता मरकाम को विंध्यवासिनी के खेडिय़ा तालाब के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। वहीं प्रवीण ढीमर को गांजा बिक्री करते हुए वार्ड के गढ़ कलेवाकैंटीन के पास पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। जिसके खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।