धमतरी
श्री राम नवयुवक परिषद के अशोक पटेल अध्यक्ष बने
28-Mar-2025 3:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 28 मार्च। नगर पंचायत नगरी क्षेत्र की सांस्कृतिक समिति श्री राम नव युवक परिषद नगरी के नए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया जिसमें अध्यक्ष अशोक पटेल कोषाध्यक्ष भरत साहू महासचिव नरेश छेदैहा चुने गए ।कार्यकारिणी का विस्तार शीघ्र ही जाएगा। ज्ञात हो कि श्री राम नव युवक परिषद नगरी नगर की चौदह रामायण मण्डलियों का विशाल संगठन है। जिसका नगर की कौमी एकता और भाईचारे की भावना में बड़ा योगदान है। नये पदाधिकारियों के गठन के दौरान संरक्षक हेमलाल सेन,हृदय नाग, गजेन्द्र कंचन, बृजलाल सार्वा , सुरेश साहु मण्डलियों के अध्यक्ष गण शंकर देव,उधोलाल साहु, राकेश पटेल ,सुरेश चनाप,ललित पटेल योगेश साहू खेदुराम यादव, नरेंद्र श्रीमाली ,पंकज सिन्हा ,भोजराज पटेल , रोहित नाग,हरिश यादव, अश्विनी यादव आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे