धमतरी

अब नीट-जेईई के लिए उमंग अभियान, 100 विद्यार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग
28-Mar-2025 2:11 PM
अब नीट-जेईई के लिए उमंग अभियान, 100 विद्यार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 28 मार्च। डॉक्टर, इंजीनियर बनने के लिए जिले के 100 मेधावी विद्यार्थियों को जिला प्रशासन की ओर से निशुल्क कोचिंग की नई सहूलियत मिलेगी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने नीट और जेईई की परीक्षा देने वाले जिले के मेधावी विद्यार्थियों के लिए उमंग अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 100 विद्यार्थियों को नीट और जेईई की परीक्षा के लिए उच्चस्तरीय निशुल्क कोचिंग दिलाई जाएगी।

इस अभियान के तहत 28 मार्च से ही विद्यार्थियों की निशुल्क कोचिंग मेनोनाईट हिन्दी माध्यम स्कूल में शुरू होगी। इस अभियान की शुरूआत  कर कलेक्टर और जिला पंचायत की सीईओ ने जिले के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। स्थानीय हरदिहा साहू समाज के भवन में आयोजित एक प्रेरक सत्र में कलेक्टर ने जेईई और नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई के तरीके तथा सफलता के टिप्स दिए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि स्वयं पर विश्वास रखकर कड़ी मेहनत करने से ही सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों से प्रतियोगी परीक्षाओं के पिछले तीन वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने, अधिक से अधिक मॉक टेस्ट देने और अपने सबसे मजबूत टॉपिक्स-विषय को और बेहतर करने की समझाईश दी। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अपने छात्र जीवन के अनुभव भी साझा किए। प्रेरक सत्र में विद्यार्थियों के पालक भी शामिल हुए और अपने बच्चां की पढ़ाई तथा उनके कैरियर से जुड़े कई विषयों पर अपनी शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान किया।

खुद पर विश्वास रखना जरूरी

जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को खुद पर विश्वास रखने और खुद से हर दिन प्रतिस्पर्धा करने की बात कही। पढ़ाई का अच्छा माहौल और प्रतिस्पर्धात्मक तैयारी से ही सफलता मिल सकती है। अपना लक्ष्य ऊंचा रखकर उसे पाने के लिए मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर कड़ी मेहनत करने की समझाईश भी दी। इस दौरान मौजूद विद्यार्थियों और उनके पालकों का डॉ. सागर साहू और डॉ. निधि ध्रुव ने भी मार्गदर्शन किया।

परीक्षाओं के लिए रिफेशर कोचिंग मिलेगी

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि जेईई और नीट की तैयारी करने वाले धमतरी जिले के 100 मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दिलाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। इस उमंग अभियान के तहत विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए रिफेशर कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग आवासीय और गैर आवासीय दोनों तरह की होगी। आगामी 4 मई को नीट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कोचिंग 28 मार्च से ही धमतरी शहर के मेनोनाईट हिन्दी माध्यम स्कूल में शुरू हो रही है। इस निशुल्क कोचिंग के लिए पूरे जिले के शासकीय और गैर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों से मेधावी विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कोचिंग के लिए विद्यार्थियों और उनके पालकों की काउंसलिंग भी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ की मौजूदगी में कर ली गई है। कोचिंग कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगी। इस दौरान दोपहर में भोजन अवकाश भी होगा। प्रतिदिन डेढ़-डेढ़ घंटे के 4 सत्र होंगे। विद्यार्थियों को स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा। मॉक टेस्ट के जरिए विद्यार्थियों की तैयारियों को प्रतिदिन परखा जाएगा। विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षाओं में विद्यार्थियों की विषय को लेकर शंकाओं का भी समाधान किया जाएगा। कम समय में अधिक प्रश्न हल करने के तरीके भी बताए जाएंगे। 


अन्य पोस्ट