धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 मार्च। नगर निगम धमतरी ने जल संसाधन विभाग ने पानी की डिमांड की है। गंगरेल बांध से नहर के जरिए पानी तालाबों तक पहुंचेगा। इसके पहले नालों की सफाई शुरू हो गई। सफाई के बाद 1-2 अप्रैल को नहर से तालाबों को भरने पानी छोडऩे की संभावना है।
मार्च के महीने में पड़ रही गर्मी से शहर के तालाब तेजी से सूखने लगे है। कई तालाब तो ऐसे हैं, जहां निस्तारी लायक पानी नहीं है। जिन तालाबों में थोड़ा बहुत पानी बचा है, वह प्रदूषित होने से निस्तारी लायक नहीं। तालाबों में सूखे के कारण भूमिगत जलस्तर भी नीचे गिरने लगा है, जिसे देखते हुए निगम प्रशासन की ओर से सूखते तालाबों को भरने की योजना है। शहर के 10 तालाबों में नहर का पानी लाने की योजना है, जिसके लिए निगम के कर्मचारी पानी लाने रास्ते में नालियों की सफाई कर रहे है।
इन 10 तालाबों को भरा जाएगा
निगम के मुताबिक 10 तालाबों को भरने की प्लानिंग हैं, इनमें लिमाही तालाब, नया तालाब सोरिद, शीतला तालाब, महिमा सागर तालाब दानीटोला, खपरी तालाब टिकरापारा, आमा तालाब अंबेडकर वार्ड, त्यागी तालाब हटकेशर, रामसागर तालाब पोस्ट आफिस वार्ड, खोडिय़ा तालाब रामबाग तथा गंगा तालाब अधारी नवागांव शामिल हैं। इन तालाबों को जल स्रोतों से जोडऩे वाले नालों की सफाई हो रही, जिससे गंदगी और जलभराव की समस्या को रोका जा सके। समय रहते तालाबों को भर दिया, तो बस्तियों में तेजी से गिर रहे भूमिगत जलस्तर में सुधार संभव है।
पाइप डंप हुआ, पर काम शुरू नहीं
निगम की ओर से शहर के तालाबों को फिर से बारहमासी तालाब बनाने आपस में कनेक्टिविटी करने की योजना है। पिछले 15 सालों से प्रयास जारी है, लेकिन इसका काम शुरू नहीं हो सका। करीब 6 करोड़ की लागत से प्रमुख तालाबों का पाइप लाइन बिछाने की तैयारी है। कई जगह पाइप लाइन डंप है, पर काम शुरू नहीं हुआ। ऐसे में मुजगहन एसटीपी से तालाबों तक पाइप लाइन बिछाने की योजना अधर में लटका है। इस काम को लेकर संशय है।