धमतरी

रस्सी से बंधा तालाब किनारे मिला मानव कंकाल, हत्या की आशंका
25-Mar-2025 3:15 PM
रस्सी से बंधा तालाब किनारे मिला मानव कंकाल,  हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 25 मार्च। तालाब के किनारे मानव कंकाल मिला है। कंकाल एक लकड़ी के सहारे रस्सी से बंधा मिला। आधा हिस्सा पानी में डूबा था, जो सड़ चुका था। घटना नगरी थाना इलाके की है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस और फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया। नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है।

मानव कंकाल के ऊपर सीमेंट के पत्थर ऊपर में लदे हुए थे। जब पत्थर को हटाया गया। तो नर कंकाल रस्सी से बंधा हुआ था। नर कंकाल का आधा हिस्सा तालाब में होने से मास सड़ा हुआ था। एफएसएल की टीम ने नर कंकाल के एक-एक हड्डियों को एक जगह इक_ा किया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

नगरी थाना प्रभारी ने बताया कि गोरेगांव में नर कंकाल देखे जाने की सूचना मिली थी। जहां पर पुलिस पहुंची और तत्काल पंचनामा कार्रवाई कर नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।


अन्य पोस्ट