धमतरी

देर रात को परिजनों को मिली सूचना, सुबह मिला शव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 मार्च। परपा थाना क्षेत्र के कालीपुर इंद्रावती नदी में सोमवार की शाम को 3 दोस्त नदी में नहाने के लिए गए हुए थे, जहाँ एक को डूबता देख अन्य दोस्त भाग गए। कुछ घंटों के बाद युवकों ने इस मामले की जानकारी परिजनों को दी। रात को नगर सेना की एसडीआरएफ टीम ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला,जहाँ सुबह शव को बरामद कर पुलिस को सौंपा गया।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि कालीपुर इंद्रावती नदी स्थल छोटा देईधार मे सोमवार की शाम को 53 वर्षीय समीर गुहा अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया हुआ था, जहाँ शाम को अचानक से समीर गहरे पानी मे चला गया, साथ गए दोस्तों ने उसे डूबता देख वहां से भागकर समीर के परिजनों को बताया गया।
शाम को ही परिजनों के साथ ही परपा पुलिस व नगर सेना की एसडीआरएफ टीम नदी पहुँचे, नगर सेना सेनानी एस मार्बल भी घटनास्थल पहुँचे। देर शाम तक खोजा गया, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला। मंगलवार की सुबह फिर से टीम ने खोजबीन की,जहाँ सुबह करीब 8 बजे शव को बरामद किया गया।