धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 मार्च। धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी एक मार्च से की जा रही है। कुरुद क्षेत्र में दो खरीद केंद्र बनाए गए हैं। कातलबोड़ में 1 मार्च से खरीदी प्रारंभ हुई, जहां अब तक 500 क्विंटल से अधिक चने की खरीदी समर्थन मूल्य पर कर ली गई है। कुरुद में सोमवार को चना खरीदी का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 13 किसानों से 320 कट्टा चना खरीदा गया।
ज्ञात हो कि किसानों की आय डबल करने की सोच लिए केंद्र की मोदी सरकार ने इस बार दलहन तिलहन फसलों को समर्थन मूल्य में खरीदने का निर्णय लिया है। जिसके तहत सहकारी समितियों के माध्यम से चना को समर्थन मूल्य 5650 रुपय, मसुर 6700 और सरसों 5950 रुपए प्रति क्विंटल के दर पर खरीदा जा रहा है। कॉपरेटिव बैक शाखा प्रबंधक टीके बैस ने बताया कि कातलबोड़ सोसाइटी में 1 मार्च से चना खरीदा जा रहा है। जहाँ अब तक किसानों से 513 कट्टा चना समर्थन मूल्य में खरीदा जा चुका है।
सोमवार को वृहताकार कृषि साख सहकारी समिति कुरूद में चना की खरीदी की शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, सोसाइटी अध्यक्ष प्रभात बैस, थानेश्वर साहू, दीपक बैस, विकास साहू आदि की उपस्थिति में किया गया। समिति प्रबंधक टीएस बांसकार ने बताया कि पहले दिन 13 किसानों से 320 कट्टा चना खरीदा गया।
सहायक समिति प्रबंधक रमाकांत सेन ने बताया कि अपना उत्पाद समर्थन मूल्य में बेचने के लिए किसानों को एफएक्यू नियमों का पालन करना होगा। पूर्णरुप से सुखी साफ सुथरी फसल ही खरीदी जाएगी। इस अवसर पर मिथलेश बैस, सीआर साहू, संतोष बैस, राजू साहू, विजय, जीवन, यशवंत साहू, परस बैस, गोदावरी साहू आदि किसान उपस्थित थे।