धमतरी

कुरुद-भखारा नपं अध्यक्ष पतियों को मिली विधायक प्रतिनिधि की पदवी
24-Mar-2025 8:07 PM
कुरुद-भखारा नपं अध्यक्ष पतियों को मिली विधायक प्रतिनिधि की पदवी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 24 मार्च। नगर पंचायत कुरुद की तरह ही नगर पंचायत भखारा में भी विधायक अजय चन्द्राकर ने नपं अध्यक्ष पति को अपना प्रतिनिधि बना परिषद की बैठक में शामिल होने का पात्र कर दिया है। इस तरह कुरुद में भानु चन्द्राकर और भखारा में हरख जैन को विधायक प्रतिनिधि की पदवी दी गई है।

 ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के पति पूर्व नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर को नगर पंचायत में अपना प्रतिनिधि बनाने के फैसले से धमतरी कलेक्टर को अवगत कराया था। और अब भखारा-भठेली नपं अध्यक्ष ज्योति जैन के पति हरख जैन को विधायक प्रतिनिधि की पदवी दी गई है।

विधायक श्री चन्द्राकर के इस फैसले का वैसे तो आमतौर पर सबने स्वागत किया है। लेकिन पार्टी का एक धडा़ मायूस है। उनका मानना है कि जिसे जनादेश मिला है, नगर हित के फैसले उसे ही लेना चाहिए, लेकिन पतियों के हस्तक्षेप से ऐसे निर्णय प्रभावित होते हैं। जिसका खामियाजा पब्लिक और पार्टी को उठाना पड़ता है।

 बहरहाल, अपनी नियुक्ति के लिए भानु चन्द्राकर एवं हरख जैन ने विधायक श्री चन्द्राकर का अभार जताते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा उठाई जा रही आशंकाओं को अपने अच्छे कामों से दूर कर दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट