धमतरी

नगरी, 24 मार्च। नई शिक्षा नीति- 2020 द्वारा अनुशंसित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। नगर पंचायत नगरी के विभिन्न उल्लास केन्द्रों राईसमिल पारा जंगलपारा ,चुरियारा-19, चुरियाराडीह, चुरियारापारा नगरी, दुर्गा चौंक,कोटपारा नगरी की मानिटरिंग डी.के.साहू संकाय सदस्य डाईट नगरी द्वारा की गई। सभी केन्द्रों में पेयजल, प्रकाश, बैठक व्यवस्था ठीक स्थिति में पाये गये।
शिक्षार्थियों को उल्लास केन्द्रों में लाने हेतु शिक्षकों एवं वॉलिंटियर द्वारा भूमिका निभाई गई। शासकीय प्राथमिक शाला कोटपारा नगरी में एक ही घर से पति-पत्नी शंकर लाल पटेल, मैनाबाई पटेल महापरीक्षा में शामिल हुए। सभी केन्द्रों में मूल्यांकन हेतु मूल्यांकन कर्ता की नियुक्ति की गई है। शिक्षार्थियों की स्वागत तिलक लगाकर एवं फूल देकर की गई। परीक्षा की प्रचार प्रसार हेतु दीवार लेखन एवं बैनर के माध्यम से की गई। सभी केन्द्रों में दर्ज संख्या के अनुरूप शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।