धमतरी

चैत्र नवरात्रि 30 से, सिहावा शीतला शक्ति पीठ में तैयारी शुरू
23-Mar-2025 3:47 PM
चैत्र नवरात्रि 30 से, सिहावा शीतला शक्ति पीठ में तैयारी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नगरी, 23 मार्च।
चैत्र नवरात्रि रविवार 30 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। शीतला शक्ति पीठ सिहावा व्यापक तैयारी में जुटा हुआ है। मन्दिर का रंग रोगन, साफ सफाई की जा रही है। प्रकाश व साउंड व्यवस्था ,पूजा सामग्री, प्रचार प्रसार ,भोजन प्रसादी आदि के लिये समिति के सदस्यों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए है।

समिति के अध्यक्ष  कैलाश पवार ने बताया कि चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ रविवार 30 मार्च से हो रहा है। दोपहर 1.30 बजे से घट स्थापना परम्परागत रूप से की जायेगी,मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करने के लिये पुजारी ज्ञान सागर पटेल, डॉ.आर एन पचौरी, निकेश बुक डिपो,किशोर भट्ट,के के परिहार,रामा राव बघेल,सपना बुक डिपो,नारायण प्रसाद पाठक,राजीव कम्प्यूटर, सुरेश विश्वकर्मा,हेमलाल साहू ,मन्नू साहू के पास रसीद कटा कर पंजीयन कराया जा रहा है।

तेल ज्योति 851 रुपये, घी ज्योति 1501 रुपये निर्धारित किया गया। समिति द्वारा अंतिम तीन दिवस विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 
नवरात्रि के तीसरे दिवस से अष्टमी तक रोजाना भण्डारा प्रसादी श्रद्धालुओं को भोजन दाताओ के करकमलों से प्राप्त होगा। परम्परानुसार पंचमी के दिन गोलू मालू , सचिन भंसाली व साथियो के द्वारा माता को छप्पन भोग लगाकर श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरण किया जाएगा।

नवरात्रि की तैयारी में प्रमुख संचालक कलम सिंह पवार, महासचिव नेम सिंह बिशेन,सह सचिव नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेश्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव,आचार्य चन्द्रहास दुबे, ठाकुर देव समिति के विजय पटेल,अंजोर निषाद,मंगाउ राम मरकाम,सोप सिंह,हरिक लाल नायक,आनंद राम,रामप्रसाद मरकाम सहित तुकाराम साहू,,गेंद लाल शाण्डिल्य ,पुजारी ज्ञान सागर पटेल,तुका सिंह बेश,बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,दीपक तंवर,छबि ठाकुर, संजय सारथीं,रामलाल नेताम,उत्तम साहू ,प्रवीण गुप्ता,गगन नाहटा,भरत निर्मलकर,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू,मंशा राम गौर,जग्गू साहू,,नरेश पटेल ,महेश साहू,लाल जी साहू,लोकेश पवार,संतोष पवार,ललित निर्मलकर,सुभाष यादव,महेंद्र साहू ,अभय नेताम , खिऱभान शाण्डिल्य,नवल साहू,दिनेश पटेल,बैजनाथ पटेल,बाल सिंह शोरी,मंशा गौर,तुलसी कुंजाम,सुंदरियां साहू,चरणबति नेताम आदि जुटे हुए हैं।


 

नवरात्रि में होगी नव दुर्गा के नौ रूपों की पूजा
नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रम्हचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कन्द माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धीदात्री की पूजा होगी।


अन्य पोस्ट