धमतरी

कार को टक्कर मारी, बंदूक दिखाकर पीटा, कैश से भरा बैग लेकर भागे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 मार्च। धमतरी से 5 किमी दूर पोटियाडीह में 22 मार्च को दिनदहाड़े 20 लाख की लूट हो गई। नकाबपोश बदमाशों ने स्कॉर्पियों से पहले कार का पीछा किया, फिर टक्कर मारकर रोका। लुटेरों ने धान व्यापारी के कर्मचारियों से लूट की वारदात की। सूचना पर घटना स्थल एएसपी समेत आसपास थाने के टीआई, डीएसपी पहुंचे। लुटेरों को पकडऩे धमतरी, रायपुर, गरियाबंद, कांकेर, बालोद और दुर्ग-भिलाई जिले के सीमा में 19 जगह नाकेबंदी हुई है। देर-रात राजनांदगांव के आसपास 5 लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के पोटियाडीह का है।
नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक दिखाकर लूट की है। धान व्यापारी के कर्मचारी पुरुषोत्तम साहू ने लूट की सूचना तुरंत अपने मालिक को दी। स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट चेक करने पर वह भी फर्जी निकली।
धान व्यापारी के कर्मचारी पुरुषोत्तम साहू (30) ने बताया कि हम 3 लोग कार (सीजी 08 एयू 4942) में सवार थे। राजनांदगांव से धमतरी की ओर आ रहे थे। रास्ते में 1 बजकर 35-40 मिनट के आसपास पोटियाडीह के पास पीछे से स्कॉर्पियो आई और टक्कर मारकर हमारी गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो से तीन नकाबपोश लुटेरे बाहर निकले। उन्होंने गन और जैक रॉड दिखाकर डराया। बदमाशों ने कार के पीछे के शीशे तोड़ दिए।
वारदात के तुरंत बाद पुलिस को सूचना
पुरुषोत्तम ने बताया कि धान खरीदी-बिक्री के 20 लाख रुपए देने धमतरी आ रहे थे। घटना के बाद तुरंत अपने सेठ को जानकारी दी। वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी को भी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने थाने का नंबर दिया, जिसके बाद सीधे थाने में फोन कर लूट की सूचना दी गई। पुलिस ने वारदात की जानकारी मिलते ही तुरंत शहर में नाकाबंदी कर दी है। सभी वाहनों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
6 टीम ने लुटेरों को पकडऩे मशक्कत की
वारदात की सूचना के बाद एएसपी मणिशंकर चंद्रा समेत कोतवाली टीआई राजेश मरई, अर्जुनी टीआई सन्नी दुबे, टीआई चंद्रकांत साहू, डीएसपी मीना साहू, ट्रैफिक डीएसपी मोनिका मरावी समेत अन्य पुलिस अफसर, जवान घटना स्थल पहुंचे। पीडि़तों से पूछताछ हुई। घटना स्थल की बारीकी से अफसरों ने जांच की। सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली गई। धमतरी की ओर फरार हुए स्कार्पियो का सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी सामने आया। लाल कलर का कपड़ा पहने ड्राइवर गाड़ी चला रहा है। पुलिस पोटियाडीह से लेकर रत्नाबांधा, अंबेडकर चौक, कोलियारी रोड, अर्जुनी मोड़ आदि सभी तरफ का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाले। चारों दिशाओं में नाकेबंदी की। तीनों लुटेरे पकड़े गए है। पूछताछ जारी है।