धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी 11 अप्रैल तक मंडल की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए च्वाइस सेंटर और लोकसेवा केंद्रों में भी फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है। धमतरी जिले के विद्यार्थी 11 अप्रैल तक भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी परीक्षा के फॉर्म भर सकते हैं।
इस परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। राज्य के शासकीय और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा अनिवार्य है। पॉलीटेक्निक के 3 साल के इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए विज्ञान और गणित विषय के साथ 10वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है। चालू शैक्षणिक सत्र में 10वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भी पीपीटी परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। 12वीं कक्षा पास और चालू शैक्षणिक सत्र में 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भी पीपीटी की इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपीटी परीक्षा की संभावित तिथि 1 मई 2025 है। इसके लिए प्रवेश पत्र 22 अप्रैल से व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
मंडल की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन में जाकर नया प्रोफाइल और पासवर्ड बनाएं। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड एंटर कर लॉगिन करें। व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर स्वयं का फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें। प्रोफाइल में पीपीटी-2025 में एप्लाई करें। प्रवेश के लिए शैक्षणिक अर्हता को यस करें एवं सेव और सबमिट करें। आवेदन का प्रिंट आउट लें।