धमतरी

होली मिलन समारोह
22-Mar-2025 3:12 PM
 होली मिलन समारोह

नगरी,  22 मार्च।  रंगपंचमी पर कोसरिया धोबी समाज सिहावा परिक्षेत्र के ग्राम हिंछापुर सांकरा के सामाजिक भवन में कोसरिया धोबी समाज द्वारा झेरिया धोबी समाज के नगरी परिक्षेत्र के स्वजातीय जन एवं पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष भरत निर्मलकर और क्षेत्रीय अध्यक्ष चमन निर्मलकर के साथ-साथ सभी पदाधिकारीगण उपस्थित हुए ।  सर्वप्रथम धोबी समाज के परम पूज्य संत शिरोमणि गाडगे बाबा की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात आमंत्रित जनों का पुष्पहार और गुलाल लगाकर तथा गमछा और श्रीफल भेंट कर आत्मीय सम्मान किया गया । सम्मान के पश्चात दोनों समाज के प्रमुख वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में दोनों समाज को एक होकर आपसी सद्भावना और भाईचारा के साथ मिलकर कदम बढ़ाने की बात कही।  झेरिया समाज जिलाध्यक्ष भरत निर्मलकर ने पुराने नियम कानून जो कि दोनों समाज को बांटने का कार्य करते थे, उन्हें अब मिटाकर आपसे सामंजस्य और समझदारी से काम करते रहने की सलाह दी गई ।  कोसरिया धोबी समाज के महासभा अध्यक्ष शारदा प्रसाद ग्वाले ने कहा कि आज का यह दिन हमारे समाज के इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा कि हम लोग जिस सामाजिक एकता और आपसी संबंधों को बढ़ाने की बात कहते थे आज वह सपना पूरा हो गया है और हम सभी स्वजातीय जन इस ऐतिहासिक पलों के साक्षी बने हैं ।

 क्षेत्रीय अध्यक्ष देवचरण नागें ने भी झेरिया धोबी समाज नगरी परिक्षेत्र के स्वजातीय जनों को फिर से एक होकर आपसी संबंधों को जारी रखते हुए रोटी बेटी लेनदेन प्रारंभ करने की बात कही गई। उक्त होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कोसरिया धोबी समाज सिहावा परिक्षेत्र द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोसरिया धोबी समाज छत्तीसगढ़ उड़ीसा राज के अध्यक्ष शारदा प्रसाद ग्वाले संगठन मंत्री धुनीलाल ग्वाले सिहावा परिक्षेत्र के अध्यक्ष देवचरण नागें , पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल ग्वाले , कोमल सिंह नागें , मनोहरलाल ग्वाले , सहसचिव रमेश नागें , कोषाध्यक्ष विश्राम नागें , पूर्व महासभा सचिव अशोक नागें , ललित नागें , सोमन नागें , घन्नू नागें , के साथ साथ झेरिया धोबी समाज जिलाध्यक्ष भरत निर्मलकर नगरी परिक्षेत्र अध्यक्ष चमन निर्मलकर, सचिव घासी निर्मलकर , डायमंड निर्मलकर , ललित निर्मलकर , राजकुमार निर्मलकर, प्रकाश निर्मलकर , रामजी निर्मलकर,ललित निर्मलकर,लक्ष्मन निर्मलकर, के अलावा सभी पदाधिकारीगण एवं स्वजातीय जन उपस्थित हुए और धूमधाम से गुलाल लगाकर गोली मनाकर वर्षों पुरानी वैचारिक एवं व्यावहारिक दिक्कतों को दूर किया । कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने करतल ध्वनि के साथ आज की सभी बातों का समर्थन किया । महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कवली बाई नागें, सचिव नीराबाई नागें और कोषाध्यक्ष कुसुम नागें भी उपस्थित रहे और उन्होंने सभी अतिथियों को रंगपंचमी के उपलक्ष्य में गुझिया अरसा जलेबी और नमकीन का वितरण किया । अंत में महासभा अध्यक्ष शारदा प्रसाद ग्वाले ने सभी स्वजातीय जनों का आभार प्रदर्शन किया।


अन्य पोस्ट