धमतरी

डॉक्टरों की कलेक्टर से शिकायत, अब तहसीलदार करेंगे निगरानी, बायो मैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगेगा
22-Mar-2025 3:05 PM
डॉक्टरों की कलेक्टर से शिकायत, अब तहसीलदार करेंगे निगरानी,  बायो मैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 मार्च।
मगरलोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कलेक्टर ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हो रही पुरानी बिल्डिंग देख सीएमएचओ पर नाराजगी जताई। नई बिल्डिंग के लिए सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन) से प्राक्कलन बनवाने कहा। इसके साथ ही 30 बिस्तर अस्पताल के लिए बिल्डिंग का ड्राइंग डिजाइन भी बनवाने कहा। कुछ मरीजों ने कलेक्टर से अस्पताल में डॉक्टरों के समय पर नहीं आने की शिकायत की। उन्होंने तहसीलदार को निरीक्षण की जिम्मेदारी दी। चेताया कि समय पर अनुपस्थित मिलने पर डाक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने अस्पताल में शासकीय कर्मचारी-अधिकारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मगरलोड के अस्पताल में 1-1 वार्ड का  निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों से उनकी तबीयत पूछी। उन्होंने अस्पताल में किए जा रहे इलाज और दी जा रही दवाइयों की जानकारी ली। अस्पताल परिसर में ही स्थित हमर लैब का भी निरीक्षण किया। उसमें होने वाली जांचों के बारे में जानकारी ली। लैब में जांच के लिए उपलब्ध रीएजेंट और जरूरी सामग्रियों की भी जानकारी ली, साथ ही जांच मशीनों के रख-रखाव के बारे में पूछा। सीएमएचओ डॉ. यूएल कौशिक ने बताया कि इस लैब में मरीजों की लगभग 59 तरह की जांच होती है। सिकलसेल से लेकर थायरॉइड तक की जांच हो रही है। मगरलोड के पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया। उसे नए बने भवन में शिफ्ट करने कहा।


अन्य पोस्ट