धमतरी

हेरोइन बेचने ग्राहक ढूंढते युवक बस स्टैंड से पकड़ाया, 2 मोबाइल जब्त
22-Mar-2025 3:04 PM
हेरोइन बेचने ग्राहक ढूंढते युवक बस स्टैंड से पकड़ाया,  2 मोबाइल जब्त

धमतरी, 22 मार्च। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार युवक हेरोइन का अवैध कारोबार करते पकड़ाया है। वह बस स्टैंड के पास ग्राहक ढूंढ रहा था, तभी पुलिस ने हिरासत में लिया। जब्त 1 ग्राम हेरोइन की कीमत 10 हजार है। साथ 2 मोबाइल जब्त हुआ। धारा 21 (ए) नारको एक्ट के तहत कार्रवाई कर युवक को रिमांड पर भेजा है।

कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि मुखबिरों की सूचना पर नया बस स्टैंड के पास सोयम वाधवानी नामक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर प्लास्टिक झिल्ली में अवैध रखे मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) जब्त हुआ, जिसे बेचने ग्राहक ढूंढ रहा था। आरोपी सोयम वाधवानी धमतरी को हिरासत में लेकर थाना लाया। पूछताछ में अवैध तरीके से हेरोइन बेचने ग्राहक ढूंढने का अपराध स्वीकारा। विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
 


अन्य पोस्ट