धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 मार्च। राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर, एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश एवं जिला नोडल अधिकारी (अंधत्व) डॉ. राजेश सूर्यवंशी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. युएस. नवरत्न के मार्गदर्शन मे नेत्रदान को बढ़ावा देने, व जन जागरूकता लाने ब्लॉक नोडल अधिकारी सिविल अस्पताल डॉ. क्षितिज साहू व ब्लॉक नेत्रदान अधिकारी डॉ. लोमेश कुर्रे ने जनपद सीइओ से भेंटकर ग्राम पंचायत स्तर पर नेत्रदान जनजागरूकता लाने नेत्रदान पत्र प्रेषित किया गया।
कुरुद विकास खंड नोडल अधिकारी (अंधत्व) डॉ. क्षितिज साहू द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक 50 नेत्रदान हुआ है, जिसमे कुरुद ब्लॉक के 18 नेत्रदान शामिल हंै।
उन्होंने कहा कि जन मानस को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया गया की नेत्रदान एक महान पुनित कार्य है, जो जन सहयोग से समाज मे जागरुकता लाकर ही सम्पन्न किया जा सकता है। एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो दृष्टिहीन लोगो को दृष्टि प्रदान होती है, शासन द्वारा नेत्रदान प्रक्रिया को घोषणा मुक्त कर दिया गया है, नेत्रदाता को कोई भी घोषणा पत्र नहीं भरना पड़ता, नेत्रदाता के परिजन भी मृत्यु उपरांत नेत्र दान करवा सकते है, नेत्र दान कि प्रक्रिया अत्यंत सरल है, नेत्र दान उपरांत इसमें कोई भी विकृति नहीं आती है।
डॉ. साहू ने जनसमुदाय से अपील करते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिजन उनके नेत्रदान कर सकते हैं। इसके लिए धमतरी जिले के सभी विकासखंड मे ब्लॉक नेत्रदान अधिकारी व अधीनस्थ स्वास्थ्य केन्द्र के नेत्ररोग विभाग मेउ संपर्क किया जा सकता है।