धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 मार्च। सांसद आदर्श ग्राम पंचायत चर्रा में रंग पंचमी के अवसर पर श्रीकृष्णा फाग मण्डली बसंत उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें दाऊ मंदराजीपुरस्कार से सम्मानित एलपी. गोस्वामी ने फाग की ऐसी तान छेड़ी कि श्रोता दर्शक वाह-वाह कर उठे, नगाड़े पर संगत कर रहे सुखीराम साहू ने भीड़ को नाचने पर मजबूर कर दिया।
प्रति वर्षानुसार इस बार भी कुरुद से लगे ग्राम पंचायत चर्रा में रंग पंचमी के अवसर पर बसंतोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें अंचल के अलावा बाहर से भी फाग के रसिक श्रोताओं ने शिरकत की। हर बार की तरह इस बार भी मुख्य आकर्षण अधिवक्ता एलपी गोस्वामी ही रहे। छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें फाग गायन के लिए दाऊ मंदराजी पुरस्कार से सम्मानित किया है।
श्री गोस्वामी प्राचीन छत्तीसगढिय़ा फाग, ब्रज और भोजपुरी फाग प्रस्तुत करते हैं तो लोग वाह वाह कर उठते हैं। फाग गायन के क्षेत्र में वे ख्याति प्राप्त नाम है उनसे फाग गीत सुनने दूर-दूर से फाग के रसिक श्रोता आते हैं।
बसंतोत्सव में कृपाराम यादव, दक्षिणेंद्र गोस्वामी, सचीनपुरी, नेमीचंद बैस जागेश्वर साहू,चोवा साहू, घनश्याम साहू, गिरधारी बैस, जितेंद्र चंद्राकर, कुलेश्वर सिन्हा, तिलोकचंद जैन, विक्रम ध्रुव, बेनीराम निषाद, सनद बैस, शिवनदन, शिव निर्मलकर, बुतेश्वर, धर्मेंद्र, गणपति यादव सहित बड़ी संख्या में फाग प्रेमी उपस्थित थे।