धमतरी

नगर पंचायत भखारा में पीआईसी का गठन
21-Mar-2025 6:03 PM
नगर पंचायत भखारा में पीआईसी का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 मार्च। नगर पंचायत भखारा-भठेली अध्यक्ष ज्योति जैन ने अपनी केबिनेट का विस्तार करते हुए पांच पार्षदों को अलग अलग विभाग की जिम्मेदारी सौपी है। अपनी पीआईसी उपाध्यक्ष विष्णु साहू  को शिक्षा, महिला तथा बाल कल्याण विभाग, अंजू साहू को पुनर्वास, नियोजन, विधि, सामान्य प्रशासन, छबिलाल निर्मलकर को राजस्व तथा बाजार, भूपेश्वरी चंदेल को खाद्य नागरिक आपूर्ति, स्वास्थ्य, हितेंद्र साहू को आवास, पर्यावरण, लोक निर्माण विभाग एवं जलकार्य विभाग का दायित्व दिया गया है। इन विभाग में सहयोगी सदस्यों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

अध्यक्ष श्रीमती जैन ने बताया कि पीआईसी गठन कर सभापति को अलग अलग विभाग की जिम्मेदारी सौपी गई है, इससे कार्यों में पारदर्शिता आएगी। जल्द ही पीआईसी की पहली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें नगर भखारा भठेली में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। आगामी परिषद की पहली बैठक के लिए बजट तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया हैं। साथ ही नगर के सभी 15 वार्डों में विकास कार्यों के लिए पार्षदों से अनुशंसा पत्र मंगाया गया है।

 

अध्यक्ष ने सीएमओ रोहित विश्वकर्मा एवं सभी कर्मचारीयों को गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था दुरुस्तीकरण, सार्वजनिक टॉयलेट का मेंटेनेंस और सफाई पर फोकस करने के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि नपं अध्यक्ष स्वयं अलग-अलग वार्डों का निरीक्षण कर रही है। उन्होंने अभी तक निर्माणाधीन सामुदायिक भवन वार्ड-10 में बोर खनन, पानी टंकी कोलियारी रोड, अटल परिसर, बस स्टैंड,  वार्ड-6 की नाली, शीतला तालाब आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट