धमतरी

सेन्हाभाठा की पानी टंकी में लीकेज, पानी की सप्लाई नहीं हो रही, कलेक्टर ने जताई नाराजगी
21-Mar-2025 3:14 PM
सेन्हाभाठा की पानी टंकी में लीकेज, पानी की सप्लाई नहीं हो रही, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 21 मार्च। गांवों में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने कलेक्टर मगरलोड पहुंचे। मेघा के सेन्हाभाठा में जल जीवन मिशन से संचालित कामों का निरीक्षण किया। उन्होंने पानी की टंकी के उपयोग नहीं होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। अधिकारियों ने बताया कि पानी की टंकी में लीकेज होने के कारण इससे गांव में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी।

कलेक्टर ने इसकी तत्काल मरम्मत कराने और पानी टंकी को भरने के लिए एक बोरवेल खुदवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पानी की टंकी में पानी भरकर तत्काल टेस्टिंग करने और किसी वैकल्पिक स्त्रोत से पानी की टंकी को भरकर गांव में पानी सप्लाई सुचारू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मेघा में महानदी पर बन रहे पुल के काम की भी जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने इस पुल का काम निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ कराने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि पुल के बन जाने से आसपास के ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी। उन्होंने मेघा में महानदी पर बन रहे पुल को उच्च गुणवत्ता और जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि पुल बनाने के काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

24.70 लाख से बन रहा महतारी सदन

मेघा के निर्माणाधीन महतारी सदन का भी निरीक्षण किया। लगभग 50 महिलाओं के बैठने की क्षमता वाला यह सदन 24.70 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। 2 मंजिला इस भवन में 2 बड़े हॉल, ऑफिस, किचन, स्टोर रूम आदि की व्यवस्था की जा रही है। महिलाओं की मांग पर कलेक्टर ने इस महतारी सदन में शौचालय निर्माण को भी स्वीकृति दी। उन्होंने महिलाओं को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की भी अपील की।

ग्रामीणों ने बताई डॉक्टर की समस्या

मेघा में कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से भी चर्चा की। ग्रामीणों ने गांव में निस्तारी पानी और स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने इन समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने मोहंदी से दुगली सडक़ के जर्जर होने के बारे में कलेक्टर को बताया। इसके साथ ही मेघा से नयापारा मेन रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने की शिकायत भी ग्रामीणों ने कलेक्टर से की।

 कलेक्टर ने इन दोनों सडक़ों के बारे में संबंधित अधिकारियों से बात कर इनकी मरम्मत के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट