धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 मार्च। आज सुबह केशकाल से रायपुर की ओर जा रही एक महिंद्रा यात्री बस सिहावा चौक के पास डिवाइडर से टकरा गई। बताया गया कि दूध वाले को बचाते समय ड्राइवर का बस पर से कंट्रोल हट गया। बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक खंभे से जा भिड़ी। हादसे में 5 यात्री ज़ख्मी हुए है। बस में करीब 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसा की सूचना पर भीड़ एकत्रित हो गई। अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जांच में पता चला कि बस ड्राइवर के सामने अचानक आए सायकल सवार को बचाने के लिए गाड़ी मोड़ी, जिससे बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गई। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
राहत की बात यह रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया और किसी की जान को ज्यादा खतरा नहीं हुआ। हालांकि, बस को काफी नुकसान पहुंचा है और ट्रैफिक भी कुछ देर के लिए बाधित रहा। पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बसों से रवाना करने की व्यवस्था की और सडक़ से बस हटाने का काम भी शुरू किया।