धमतरी

श्रीराम मंदिर के बसंत उत्सव में रंग नहीं फूल बरसेंगे
18-Mar-2025 3:23 PM
श्रीराम मंदिर के बसंत उत्सव में रंग नहीं फूल बरसेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 मार्च।
प्राचीन श्रीराम मंदिर कुरुद में इस बार बसंत उत्सव 2025 का आयोजन किया गया है। इसमें ढोल नगाड़ों के साथ फागुन की मस्ती में फूलों से होली खेली जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।   19 मार्च को रंग पंचमी के मौके पर प्राचीन श्रीराम मंदिर  में बसंत उत्सव मनाया जाएगा। 

मंदिर के मंहत अखिलेश वैष्णव ने बताया कि मंदिर देवालय सदा से ही लोक परम्परा एवं उत्सव को सहेजने का केंद्र रहे हैं। श्रीराम मंदिर में हमेशा ऋतुओं के दो प्रमुख शरद एवं बसंत उत्सव मनाने की परम्परा रही है।

इसके तहत बुधवार को शाम सात बजे से बसंत उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक उत्सव एवं लोक परम्परा में आस्था रखने वाले फाग के रसिक जनों एवं फाग मंडलियों के साथ मिलकर बसंत उत्सव मनाया जाएगा। 

देर रात तक चलने वाले इस उत्सव में शामिल होने के लिए विभिन्न धर्म सम्प्रदाय के लोग पहुंचते है, मंदिर प्रबंधन की ओर से सभी का यथोचित सत्कार किया जाता है। फूलों की बौछार और नगाड़े की गुंज में ब्रज की होली और पारम्परिक फाग गीतों की मस्ती में डुबने के लिए रसिक श्रोता इस दिन का इंतजार पुरे साल करते हैं। 

महंत श्री वैष्णव ने इस खुशी के मौके पर हर खास ओ आम को खुला निमंत्रण दिया है कि प्रभु राम के शरण में आवो और होली की मस्ती में डुबकी लगा लो। 
 


अन्य पोस्ट