धमतरी

गुणवत्ता-भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं, कार्रवाई होगी- कलेक्टर
17-Mar-2025 3:31 PM
गुणवत्ता-भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं, कार्रवाई होगी- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 मार्च।
जिले के कई स्थानों में निर्माण कार्य जारी है। इन कार्यों की समीक्षा कलेक्टर ने ली। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि निर्माण कार्यों में टेंडर से लेकर किसी भी स्तर पर यदि भ्रष्टाचार की शिकायत मिली, तो कड़ी कार्रवाई होगी। गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने 13 मार्च को निर्माण कार्य करने वाले सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

जिले के निर्माण कार्य करने वाले विभागों में पीडब्ल्यूडी, पीएचई, नगर पालिक निगम, एडीबी, सेतु निर्माण, सीजीएमएससी, सिंचाई विभाग, गृह निर्माण मंडल, क्रेडा, आदिवासी विकास, आरईएस आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक में वर्तमान में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं किया जाएगा। गुणवत्ताविहीन या निर्धारित मापदंड अनुरूप काम नहीं किए जाने पर जांच कर ठेकेदार के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्धारित समय सीमा में सभी निर्माण कामों को पूरा कराने के निर्देश दिए।

पानी समस्या वाले गांवों की पहचान करें
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने पानी समस्या वाले गांवों और जगहों की पहचान करने कहा। अभी से पानी की आपूर्ति के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने धमतरी शहर में चल रहे पाइप लाइन विस्तार के काम भी तेजी से पूरा करने को कहा। 
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत लगे सौर ऊर्जा से चलने वाले पानी के पंपों की व्यापक जांच कर खराब या अक्रियाशील पंपों को तत्काल सुधारने के निर्देश भी दिए।

सडक़ चौड़ीकरण के लिए जल्द करें सर्वे
बैठक में धमतरी नगर के अंदर सडक़ चौड़ीकरण के लिए जल्द सर्वे करने कहा। इस वर्ष के बजट में धमतरी जिले के लिए स्वीकृत निर्माण कार्यों की विस्तृत कार्य योजना और प्राक्कलन भी जल्द तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए, ताकि समय पर इन कामों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति ली जा सके। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आमजनों की मूलभूत जरूरतों सडक़, बिजली, पानी से जुड़े कामों को प्राथमिकता से पूरा कराने पर जोर दिया।
 


अन्य पोस्ट