धमतरी

2 दिन में 6 लोगों को कुत्तों ने काटा
17-Mar-2025 3:30 PM
2 दिन में 6 लोगों को कुत्तों ने काटा

धमतरी, 17 मार्च। होली त्योहार के दौरान 2 दिनों में 6 लोगों को कुत्तों ने काटा है। पीडि़तों ने जिला अस्पताल पहुंचकर डाग बाइट लगाया। 
जिला अस्पताल के अनुसार 15 मार्च को कोष्टापारा निवासी 2 वर्षीय बच्ची नयन चन्द्राकर को कुत्ता ने काट लिया। रूद्री के कुंदन टांडे (9), महेश रजक (35) गोकुलपुर, 16 मार्च को डेमन साहू (55) चंदनबिरही, तुषार देवांगन (16) अछोटा तथा शिवांस कुमार (10) हटकेशर को कुत्ता ने काटा है। सभी घायलों ने परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर इंजेक्शन लगवाया। जिला अस्पताल में रोजाना ऐसे 6-7 पीडि़त इलाज कराने पहुंच रहे हैं।   जहां साइकिल अथवा बाइक से भी गुजरने पर आवारा कुत्ते काटने दौड़ते हैं।


अन्य पोस्ट