धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 मार्च। धमतरी पुलिस ने सडक़ हादसे रोकने वाहन चालकों की जांच की। 3 दिन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 215 वाहन चालकों पर कार्रवाई की और 1 लाख 13 हजार 900 समन शुल्क (जुर्माना) वसूला है। जिसमें बिना हेलमेट के 10, बिना सीट बेल्ट के 58, तेजगति 2, दोपहिया में 3 सवारी 19, गलत दिशा के 20, बिना लाइसेंस के 3, प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने वाले 3, प्रेशर हार्न का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले 22 वाहन चालकों के साथ नशे में गाड़ी चलाने वाले 9 चालकों पर कार्यवाही हुई। जिसमें से 2 वाहन चालकों को न्यायालय द्वारा 10-10 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
होली पर्व में दुर्घटना रहित सुगम यातायात व्यवस्था बनाने एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने फिक्स पाइंट, विशेष चेकिंग अभियान चलाने निर्देश दिया था, जिसमें तीन सवारी, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले, तेज गति से हुड़दंग करते हुए वाहन चलाने वाले, वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई हुई।
होली त्योहार में 95 चालकों पर कार्रवाई
होली त्यौहार के दौरान बाइक में 3 सवारी और नशे में वाहन चलाने वाले 95 लोगों पर कार्रवाई हुई। बाइक जब्त किया है। इसमें यातायात पुलिस ने 45 तथा कोतवाली, रूद्री थाना ने 25-25 बाइक को जब्त किया।
सभी वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई होलिका दहन की रात 13 मार्च से लेकर 15 मार्च के बीच हुई। कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि त्योहार के दौरान पुलिस हर पल चौकस रही। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हुई।