धमतरी

दो दिन में तीन हत्याएं, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
17-Mar-2025 2:36 PM
दो दिन में तीन हत्याएं, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 17 मार्च।
धमतरी में हत्या, चाकूबाजी और संगीन वारदातों में  इज़ाफ़ा हुआ है। सिफऱ् दो दिनों में तीन हत्या हो चुकी है, और ये सभी वारदात पुरानी अदावत का नतीजा है। इन घटनाओं को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

गोकुलपुर में कत्ल, सोशल मीडिया पर रील ने बढ़ाई सनसनी
गोकुलपुर वार्ड में रविवार रात कऱीब 9 बजे हत्या हुई। गोकुलपुर के भटगांव चौक पीपल पेड़ के पास 24 साल का टिकेश्वर साहू खड़ा था, तभी वहीं का रहने वाला 19 साल का इंद्रजीत साहू वहां आ पहुंचा। दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर तकरार शुरू हो गई। 

बात इतनी बढ़ी कि इंद्रजीत ने अपनी जेब से बटंची चाकू निकाला और टिकेश्वर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, लगभग 7 से 8 बार चाकू घोंपा। उसे फौरन एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों और वार्डवासियों ने अस्पताल के बाहर इक_ा होकर हंगामा कर दिया। इस वारदात को और ज़्यादा खौफनाक बनाने वाली बात ये है कि इंद्रजीत ने टिकेश्वर पर हमला करने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी रील भी अपलोड कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि इंद्रजीत आदतन बदमाश है और अपने इलाके में 40 लोगों का गैंग चलाता है। होली के दौरान पिछले तीन दिनों से गैंग में तनातनी चल रही थी, जो इस जानलेवा वारदात का सबब बन गई।

हटकेशर में गैंगवार, युवक अधमरा
हटकेशर वार्ड में एक और खूनी वारदात हुई, जहां दर्जनों लोगों ने मिलकर एक नौजवान को बेरहमी से पीटा और अधमरी हालत में छोडक़र भाग निकले। घायल युवक जि़ंदगी और मौत के दरमियान रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है।

महानदी किनारे दोस्त ने चाकू मारकर की हत्या
करेली बड़ी चौकी प्रभारी एएसआई अजय सिंह के मुताबिक, 14 मार्च की दोपहर 3 बजे लोचन निषाद नवागांव महानदी किनारे अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गया था। वहां किसी बात पर उसकी नयापारा (गोबरा) के ओमप्रकाश ध्रुव से कहा-सुनी हो गई। 

गुस्से में आकर ओमप्रकाश ने चाकू निकालकर लोचन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लोचन ने वहीं दम तोड़ दिया। 17 मार्च को पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

बदमाश पर लकड़ी से हमला—सिर फूटा, मौत
बिरेझर चौकी प्रभारी चंद्रकांत साहू के मुताबिक, 15 मार्च की दोपहर मड़ेली में एक और हिंसक झड़प हुई। पुरानी रंजिश को लेकर बदमाश बिट्टू उफऱ् गजेंद्र साहू (24) ने चेतन साहू पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया। जवाब में चेतन साहू और उसके घरवाले गौठान के पास पहुंचे और बिट्टू को भी लकड़ी के बत्तों से पीट दिया। गंभीर चोटों की वजह से उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई।
 


अन्य पोस्ट