धमतरी

वर्तमान-पूर्व जनपद सदस्य ने क्षेत्रवासियों संग मनाई होली
16-Mar-2025 3:46 PM
वर्तमान-पूर्व जनपद सदस्य ने क्षेत्रवासियों संग मनाई होली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 मार्च।
अमीर गरीब, भेदभाव और आपसी गिले-शिकवे भूलाकर प्रेम और भाईचारा का संदेश देने वाला रंगों का त्यौहार होली क्षेत्र में हर्षोंउल्लास के साथ मनाई गई। नगर से लेकर गाँव की डगर तक रंग बिरंगे अबीर गुलाल से सने चेहरों ने ऊंच-नीच का फर्क मिटा दिया।

रंग पर्व होली के अवसर पर ग्राम पंचायत कुर्रां में जनपद सदस्य सिन्धु बैस के निवास पर होली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें भखारा परिक्षेत्र के युवा मोर्चा कार्यकर्ता, बंगोली, कोसमर्रा, सिहाद, कुर्रां आदि गाँव के लोगों ने पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती बैस को गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी। इस मौके पर सरपंच मीणा कुर्रे,  युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि सिंह गोपाल साहू, नन्दू दीवान, अंगेश्वर बैस,रिंकू बैस आदि उपस्थित थे। इसी तरह पूर्व जनपद सभापति एवं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 की प्रत्याशी रही परमेश्वरी महेंद्र साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से होली के अवसर पर भेंट मुलाकात की।

उन्होंने होली के दिन कोलियारी, भेड़सर, जोरातराई, सिरवे, सिंगदेही, कुम्हारी, पूरेना आदि गाँव में जाकर लोगों को होली की बधाई और शुभकामनायें दी। चुनाव में पराजित प्रत्याशी को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने भी उनका सत्कार करने में कोई कमी नहीं की।

इस अवसर पर  राजू साहू, गैंदलाल साहू, रविंद्र सेन, गजेंद्र बंजारे, गैंदलाल बघेल, हरदेव साहू, संतराम, राधिका ध्रुव, इंदल मेहता, दिलीप साहू, चुरामन साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट