धमतरी

नशे का अवैध कारोबार और अपराध रोकने महिला कमांडो बनेगी मददगार
09-Mar-2025 8:31 PM
नशे का अवैध कारोबार और अपराध रोकने महिला कमांडो बनेगी मददगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 9 मार्च। कुरूद को विकसित और नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर  ने सभी वार्डों में महिला कमांडो टीम का गठन किया है। महिला दिवस के मौके पर नगर की सैकड़ों महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि अब नही सहिबो बदल के रहिबो। इस हुंकार के साथ कमांडो ने गोली, गांजा, शराब के अवैध कारोबारियों और नशापान कर अराजकता फैलाने वाले तत्वों को खुली चेतावनी दी, कि अब यहाँ ऐ सब नहीं चलेगा, सुधर जाओ नहीं तो हम सूधार देंगी।

अपने चुनावी घोषणापत्र में अमल करते हुए नवनिर्वाचित नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  के दिन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रागिनी मिश्रा के साथ नगर की सैकड़ों महिलाओं की बैठक ली। नशाखोरी से बढते अपराध और कंगाल होते परिवार, नशे के दलदल में फंस तबाह होते युवा पीढ़ी को बचाने के लिए नारी शक्ति का आह्वान किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि सभी 15 वार्डों में करीब 500 महिलाओं की कमांडो टीम बनाई गई है। जो अपने अपने मोहल्लों में होने वाले नशे के अवैध धंधे पर नजऱ रखेंगी, साथ ही जरायमपेशा लोगों की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दे नशा और अपराध रोकने में प्रशासन की मदद करेंगी। हर शाम हाथ में डंडा, टार्च और सीटी लेकर कमांडो दल द्वारा वार्ड भ्रमण किया जाएगा। पहले तो असमाजिक तत्वों को समझाईश दी जाएगी, नही सुधरे तो पुलिस की मदद ली जाएगी।

 

एसडीओपी रागनी मिश्रा ने कमांडो दल को समझाया कि अपराध रोकने पुलिस प्रशासन हर किसी के साथ खडी़ है।

कानून के दायरे में रहकर काम करने वाली महिलाओं को पुलिस से पूरा सहयोग मिलेगा। वंदे मातरम समिति प्रमुख भानु चन्द्राकर ने बताया कि पहले रमन राज में महिला कमांडो ने नशा और अपराध रोकने की दिशा में अच्छा काम किया था। लेकिन राजनीतिक कारणों से इसे भंग कर दिया गया था। जिससे नगर से लेकर गाँव की डगर तक नशे का कारोबार बढ़ता गया। इसमें रोक लगाने के लिए फिर से महिला कमांडो को सक्रिय किया जाना स्वागतेय कदम है। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी अध्यक्ष प्रभात बैस ने किया। बैठक में नगर की सभी वार्ड की नारीशक्तियां शामिल थी।


अन्य पोस्ट