धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 मार्च। नगर निगम धमतरी ने स्वच्छता अभियान के तहत एक अनोखी पहल की। निगम की टीम कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई करने ढोल-बाजे के साथ पहुंची। शुरुआत में दुकानदारों को लगा कि कोई रैली निकल रही है, लेकिन जब निगम की टीम ने उनकी दुकानों का निरीक्षण किया, तो उन्हें वास्तविकता का पता चला। निगम ने कचरा फैलाने के लिए 7 दुकानदारों का चालान काटा और उन पर 1300 रुपए का जुर्माना लगाया।
टीम ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे आगे से कचरा न फैलाएं और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। यह कार्रवाई स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई।
नगर निगम धमतरी ने स्वच्छता को बढ़ावा देने और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। जो कि शहर के सदर बाजार से विंध्यवासिनी मंदिर, कर्मा चौक होते हुए अंबेडकर चौक तक निकाला गया। इस अभियान में खास बात ये रही कि ढोल बाज़े के साथ दुकानदारों के पास पहुंचे। जिससे अधिक से अधिक लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित हो सके। इस दौरान नगर निगम की टीम ने बाजार क्षेत्र में दुकानदारों को समझाइश दी कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कचरा न फैलाएं और उसे कूड़ेदान में ही डालें। स्वच्छता बनाए रखने के लिए दुकानदारों को जिम्मेदारी लेने की अपील की गई।
चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
नगर निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के तहत जन चौपाल लगाकर स्वच्छता के बारे में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ढोल बाजे के साथ जागरूकता अभियान करने शहर पर निगम की टीम निकली। लोगों को हर तरीके से स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं। और ऐसे दुकानदार जो शहर में गंदगी फैला रहे हैं। और अपनी दुकान के बाहर कचरा फेंक रहे हैं। ऐसे 7 दुकानों पर कार्रवाई की गई है। जिनसे 1300 रुपए जुर्माना वसूला गया है। ढोल बाजे के साथ जागरूकता अभियान करने का उद्देश्य बताया कि ऐसे करने से लोगों को आकर्षित करता है। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आगे इसी तरह अनोखा तरीका अपनाया जाएगा।