धमतरी

मृतक परिजनों को सांत्वना राशि
08-Mar-2025 3:01 PM
मृतक परिजनों को सांत्वना राशि

नगरी, 8 मार्च। श्रद्धांजलि योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपुर सरपंच आत्माराम नेताम ने मृतक शिवकुमार मरकाम के पत्नी तेज बाइ एवं परिजनों को सांत्वना राशि ?2000 प्रदान किया गया। इस दौरान वार्ड पंच अनिल राय ,सुरेश ध्रुव, भारत लहरे ,संगीता ध्रुव, शिवकुमार गहने, लोकनाथ रात्रे, आदि उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट