धमतरी

कुरूद, मगरलोड में 44 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
08-Mar-2025 2:39 PM
कुरूद, मगरलोड में 44 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 मार्च।
  कुरूद व मगरलोड में सामूहिक विवाह समारोह 7 मार्च को हुआ। दोनों जगह 44 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। दूल्हों की बारात बाजे-गाजे के साथ निकाली। दंपतियों के परिजनों ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार दिया गया। इसमें 8 हजार विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन, 7 हजार मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री चुनरी, साफा, उपहार सामग्री, 35 हजार वधु को ड्रॉफ्ट/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किए गए।
 


अन्य पोस्ट