धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 मार्च। तलवार लहराने और जिला बदर के बावजूद जिले में प्रवेश करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। यह जुलूस कोतवाली थाने से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए घड़ी चौक तक निकाला गया। इस दौरान गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है ’ के नारे भी बुलवाए। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई हुई।
कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें से एक आरोपी शहर के गार्डन के पास तलवार लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा था। वहीं, अन्य 2 आरोपी पहले से जिला बदर किए गए थे, लेकिन फिर से जिले में आकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए। चाकूबाजी की घटनाओं में शामिल रहने के कारण उन्हें पहले जिला बदर किया गया था, लेकिन बिना किसी वैध दस्तावेज के जिले में प्रवेश करते पाए जाने पर पुलिस ने फिर से कार्रवाई की।
घेराबंदी कर दो जिला बदर को दबोचा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो जिला बदर आरोपी शहर में घूम रहे हैं। इसके बाद कोतवाली थाना और साइबर टीम ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया। आरोपियों के पास जिले में प्रवेश के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था। गिरफ्तार आरोपियों में हितेश नेताम (23) निवासी मकेश्वर वार्ड और चेतन मंडावी (23) निवासी बनियापारा हैं। इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 223 बीएनएस और छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
तलवार लहराने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
दुर्गा चौक के बनियापारा के रहने वाले तीसरे आरोपी भावेश मंडावी (27) को तलवार लहराकर लोगों को डराने और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तलवार जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
टीआई राजेश मरई ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था भंग करने वाले और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में आरोपियों का जुलूस निकाला गया, जिससे जनता में उनके प्रति डर कम हो। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।